नागपुर की चारों दिशाओं में चलेगी मेट्रो, और भी कई सौगातों की होगी भरमार

नागपुर की चारों दिशाओं में चलेगी मेट्रो, और भी कई सौगातों की होगी भरमार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-01 06:43 GMT
नागपुर की चारों दिशाओं में चलेगी मेट्रो, और भी कई सौगातों की होगी भरमार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वर्ष 2020 में मेट्रो फेज-1 का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। यह वर्ष मेट्रो के लिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित रहेगा। पिछले वर्ष 2019 में रीच-1 सीताबर्डी से खापरी तक मेट्रो चलाई गई। दिसंबर 2020 तक मेट्रो को पहले फेज का कार्य पूरा करना का लक्ष्य है। इसमें चारों रीच पर कार्य पूरा कर मेट्रो चलाना है। मेट्रो के दूसरे फेज-2 के लिए भी स्टेट कैबिनेट से 11,216 करोड़ भी मंजूर हो चुके हैं। 

रीच-2 और रीच-4 पर भी मेट्रो चलाने की उम्मीद
सबसे पहले रीच-3 सीताबर्डी से लोकमान्य नगर का उद्घाटन कर उस पर मेट्रो परिचालन शुरू किया जाएगा। रीच-2 सीताबर्डी से ऑटोमोटिव चौक और रीच-4 सीताबर्डी से प्रजापति नगर का कार्य जल्द पूरा कर मेट्रो शुरू करने की उम्मीद है। साथ ही राइडरशिप बढ़ाने पर विशेष ध्यान रहेगा। फिलहाल रीच-2 का 60 प्रतिशत से अधिक और रीच-4 का 50 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। 

स्टेशनों को शुरू करने पर भी जोर
रीच-3 का उद्घाटन जनवरी में हो सकता है। इसके साथ ही मेट्रो को नए साल पर रीच-3 पर 80 किमी की रफ्तार से मेट्रो दौड़ाने की अनुमति भी मिल गई है। इस मार्ग पर ट्रेन चलने से मेट्रो को राइडरशिप में बढ़ोतरी होगी। रीच-1 के राहाटे, अजनी, उज्जवल नगर, कांगेस नगर मेट्रो स्टेशन तैयार करने पर जोर रहेगा। रीच-3 पर लोकमान्य नगर, सुभाष नगर और झांसी रानी मेट्रो स्टेशन शुरू होने की उम्मीद है।

जनता की सुविधाओं पर करोड़ों खर्च करने योजना
शहर में 90 हजार आवारा श्वान हैं। 10 हजार की नसबंदी की गई है। 80 हजार श्वान बिना नसबंदी के घूम रहे हैं। महापौर संदीप जोशी ने बताया कि आवारा श्वानों की नसबंदी के लिए बजट में 12 करोड़ रुपए निधि का प्रावधान किया जाएगा। मुंबई, नागपुर तथा विदर्भ की स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी। एक श्वान की नसबंदी के लिए 1000 रुपए दिए जाएंगे। 

शौचालयों का निर्माण
महापौर निधि सालाना 5 करोड़ है। 31 जनवरी 2020 से पूर्व 32 और 31 मार्च से पूर्व 32 शौचालयों के निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। साल भर में 75 से अधिक शौचालय बनाए जाएंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में शौचालयों की कमी से नागरिक परेशान हैं। साल भर में इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

आर्थिक सहायता
नए वर्ष में महापौर सहायता निधि से जरूतमंद मरीजों तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है। समय पर उपचार नहीं मिलने से परेशान मरीजों को उपचार के लिए इस निधि से आर्थिक सहायता दी जाएगी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सहभागी नहीं हो पाने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को मदद दी जाएगी।  

खाऊ गली का तोहफा
9 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते खाऊ गली का लोकार्पण किया जाएगा। खाऊ गली में 32 स्टॉल रहेंगे। स्टॉल लगाने के लिए इच्छुकों के 78 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक प्रकार के खाद्य पदार्थ के ज्यादा से ज्यादा 3 स्टाॅल रहेंगे। शहर में इस प्रकार का अपने-आप में पहला प्रयोग है। 3 वर्ष से खाऊ गली में खान-पान का आनंद उठाने का इंतजार कर रहे नागरिकों की उम्मीदें नए वर्ष में पूरी होगी।
 

Tags:    

Similar News