रादुविवि में हुई बैठक,कमियों में सुधार करने के दिये निर्देश

नैक की कसौटी पर खरा उतरने 7 मापदंड तय रादुविवि में हुई बैठक,कमियों में सुधार करने के दिये निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-18 10:05 GMT
रादुविवि में हुई बैठक,कमियों में सुधार करने के दिये निर्देश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम आने वाली है। विवि में इसकी तैयारियाँ चल रही हैं। नैक टीम की कसौटी पर खरा उतरने के लिए 7 मापदंड तय किये गये हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही तैयारियाँ की जा रही हैं। सोमवार को तैयारियों को लेकर विवि में बैठक आयोजित की गई, जिसमें हर विभाग की प्रगति रिपोर्ट देखी गई और जहाँ कमियाँ नजर आईं उन्हें समय रहते दूर करने की बात कही गई। बैठक में कुलसचिव डाॅ. दीपेेश मिश्रा, नैक के समन्वयक प्रो.राकेश वाजपेयी, मृदुला दुबे, एसएन बागची, प्रो. शैलेष चौबे आदि की उपस्थिति रही। 

नैक टीम विभागों में बीते पाँच सालों के अंदर हुए कामकाज का ब्यौरा देखेगी जिसके आधार पर मूल्यांकन होगा। इस बार विवि का लक्ष्य ए ग्रेड हासिल करना है। इसके लिए मूल्यांकन के हर बिंदु पर व्यापक काम किया जा रहा है। विवि के अधिकािरयों का प्रयास है कि इस बार हर हाल में ग्रेड में सुधार हो। 

Tags:    

Similar News