ठेका स्वास्थ्य कर्मी के अनशन को एमबीबीएस विद्यार्थियों ने दिया समर्थन

 यवतमाल ठेका स्वास्थ्य कर्मी के अनशन को एमबीबीएस विद्यार्थियों ने दिया समर्थन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-23 14:36 GMT
ठेका स्वास्थ्य कर्मी के अनशन को एमबीबीएस विद्यार्थियों ने दिया समर्थन

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में ठेका पर कोरोना योध्दाओं को नियुक्त किया गया था। मगर जैसे ही कोरोना की लहर खत्म हो गई वैसे इन योध्दाओं को दूध में से मक्खी जैसा निकालकर फेंक दिया। जिसके चलते वह फिर से नियुक्ति के लिए स्थानीय आजाद मैदान में अनशन पर बैठे हैं। मंगलवार को इस अनशन मंडप को यवतमाल मेडिकल कॉलेज के छात्र  चिकित्सकों की यूनियन ने भेंट देकर आंदोलन को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि अपने जान की परवाह न करते हुए इन कर्मचारियों ने योगदान दिया था, यह बात सरकार भूल गई है। उन्होंने इन कर्मचारियों को शीघ्र काम पर लेकर यह भूल सुधारनी चाहिए। जबसे इन कर्मियों को हटाया गया तब से सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 
न्यूनतम 200 सफाई कर्मियों की जरूरत होने के बावजूद भी कर्मचारी नहीं होने पर भी उनको नहीं ले रहे हैं। ठेका कर्मी जब नियुक्त थे तब अस्पताल का रखरखाव ठीक था। अभी इतनी गंदगी है कि काम करने की इच्छा नहीं होती है। एमबीबीएस के छात्रों ने समर्थन देते हुए कहा कि वह जिलाधिकारी और प्रभारी अधिष्ठाता को लिखित ज्ञापन सौंपकर इनको लेने का अनुरोध करेंगे। 

Tags:    

Similar News