जोशी को उम्मीद, आदित्य बन सकते हैं सीएम, 220 के पार नहीं पहुंचेगा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन

जोशी को उम्मीद, आदित्य बन सकते हैं सीएम, 220 के पार नहीं पहुंचेगा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-21 14:23 GMT
जोशी को उम्मीद, आदित्य बन सकते हैं सीएम, 220 के पार नहीं पहुंचेगा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा-शिवसेना महायुति को 220 सीटें मिलेंगी।  गौरतलब है कि भाजपा ने ‘अबकी बार-220 पार’ का नारा दिया है।  

220 के पार नहीं पहुंचेगी भाजपा-शिवसेना युति

सोमवार को मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में जोशी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा-शिवसेना महायुति को 220 सीटें मिलेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि महायुति को 200 के भीतर सीटें मिलेंगी। जोशी ने कहा कि कभी-कभार अनुमान सही भी निकल जाते हैं। मैं जोशी हूं जोतिष नहीं। इसलिए चुनाव परिणाम के बारे में शिवसेना का कोई नेता या फिर पत्रकार भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक जानकारी होना जरूरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा: आदित्य बन सकते हैं सीएम 

जोशी ने कहा कि मैं 51 साल से राजनीति में हूं। मैं हमेशा पार्टी की भूमिका को मानता रहा हूं। इसलिए मुझे भी उम्मीद है कि चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बनेगा। मुझे विश्वास है कि आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 
 

Tags:    

Similar News