मंडी समिति चुनाव - दूसरे दिन भी नहीं दाखिल हुआ कोई नामांकन

रिसोड़ मंडी समिति चुनाव - दूसरे दिन भी नहीं दाखिल हुआ कोई नामांकन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 13:01 GMT
मंडी समिति चुनाव - दूसरे दिन भी नहीं दाखिल हुआ कोई नामांकन

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. कृषि उपज मंडी समिति की 18 सीटों के लिए आगामी 30 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे है । इस चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन भी कोई उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए तहसील कार्यालय नहीं पहुंचा । लेकिन अंतिम दिनों में भरपूर उम्मीदवारी पर्चे आने का अनुसान व्यक्त किया जा रहा है । निर्वाचन निर्णय अधिकारी नायब तहसीलदार साहबराव नप्ते व सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी महेंद्र बनसोडे चुनाव प्रक्रिया देख रहे है । इस चुनाव के लिए 27 मार्च से पर्चे भरने की प्रक्रिया शुरु हुई और दो दिन में किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया । लेकिन आनेवाले कुछ दिनांे में संपूर्ण चित्र स्पष्ट होने के बाद चुनाव का रणसंग्राम शुरु हांेगा । चुनाव कार्यक्रम के तहत 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन दायर करना, 5 अप्रैल को पर्चों की जांच, नामांकन वापस लेने की तारीख 6 से 20 अप्रैल, 21 अप्रैल को निशानी का वितरण, 30 अप्रैल को मतदान और मतगणना होंगी । यह चुनाव सेवा सहकारी निर्वाचनक्षेत्र सर्वसाधारण 7, महिला 2, अन्य पिछड़ावर्गीय 1, घुमंतू जाति/ घुमंतू जनजाती / निरधीसुचित 1 तो ग्रामपंचायत निर्वाचन के लिए सर्वसाधारण 2, अनुसूचित जाति जनजाती 1, आर्थिक दुर्बल घटक 1, अडतियां और व्यापारी संघ 2, हमाल मापारी संघ 1 इन 18 सीटों के लिए होंगे।
 

Tags:    

Similar News