टक्कर मारने के बाद बंदूक दिखाकर महिला को धमकाने वाला गिरफ्तार
ओमती थाने में दर्ज हुआ था मामला, कार व लाइसेंसी बंदूक जब्त टक्कर मारने के बाद बंदूक दिखाकर महिला को धमकाने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में नौदराब्रिज के पास विगत 14 फरवरी की रात महिला की कार में टक्कर मारने के बाद अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय महिला से अभद्रता कर लाइसेंसी बंदूक से धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम गोटेगाँव निवासी विनोद पटैल बताया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विनोद युवा लोधी क्षत्रिय समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष है। आरोपी की कार व लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है, जिसका लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 फरवरी को नेपियर टाउन निवासी बिन्नी कपूर उम्र 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका स्वास्थ्य खराब होने पर वह अपनी कार से डॉक्टर के यहाँ गई थीं। उनके साथ कार में उनके पिता व 4 वर्षीय बेटा भी था। उन्होंने नौदराब्रिज स्थित हनुमान मंदिर के पास अपनी कार रोकी तभी पीछे से तेज रफ्तार आई कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 3399 के चालक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर महिला और उसके पिता द्वारा कार से उतरकर विरोध करने पर टक्कर मारने वाली कार से विनोद पटैल बाहर िनकला और उनसे अभद्रता की और अपनी लाइसेंसी बंदूक दिखाकर उन्हें धमकाया। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद आरोपी कार लेकर भाग गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने फरार आरोपी विनोद पटैल को गिरफ्तार कर लिया है।