8 महीने बाद NIA कोर्ट में शुरु मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई- हुई गवाह से जिरह
8 महीने बाद NIA कोर्ट में शुरु मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई- हुई गवाह से जिरह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में शुक्रवार से साल 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले की सुनवाई शुरुआत हो गई। सुनवाई की शुरुआत में बचाव पक्ष के वकीलों ने घटना स्थल का स्पाट पंचनामा तैयार करनेवाले गवाह से जिरह की गई। इस दौरान गवाह ने घटना स्थल से मिली दो मोटरसाइकिल व पांच साइकिलों की पहचान की। कोरोनावायरस के चलते इस मामले की सुनवाई को रोक दिया गया था। जो अब आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरु हुई। सुनवाई बंद हो जाने के कारण बचाव पक्ष के वकीलों को इस गवाह से जिरह का अवसर नहीं मिला था। गौरतलब है कि अब इस मामले की रोजाना सुनवाई होगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक जांच के दौरान पाया गया था कि घटना स्थल से जो दो मोटरसाइकिल मिली थी, उसमे से एक मोटर सायकल इस प्रकरण की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाम पर पंजीकृत थी। भाजपा सांसद साध्वी फिलहाल इस मामले में जमानत पर है।
न्यायाधीश पीआर सितरे के सामने सुनवाई के दौरान आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह व रमेश उपाध्याय के वकील ने गवाह से जिरह की। जिरह के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 7 दिसंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी। 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके के मामले में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित, समीर कुलकर्णी सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 19 दिसंबर को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।