महाराष्ट्र बोर्ड : दसवीं की परीक्षा शुरु, कुल 17 लाख 65 हजार 898 छात्र ले रहे भाग
महाराष्ट्र बोर्ड : दसवीं की परीक्षा शुरु, कुल 17 लाख 65 हजार 898 छात्र ले रहे भाग
डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं कक्षा की परीक्षा मंगलवार 3 मार्च से शुरू होने ही है।पूरे राज्य से 22 हजार 586 स्कूलों के कुल 17 लाख 65 हजार 898 छात्र परीक्षा देंगे। उसके लिए 4 हजार 979 केन्द्र निश्चित किए गए हैं। मंडल की अध्यक्षा डॉ. शकुंतला काले ने सोमवार को बताया कि मंडल के पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातुर तथा कोंकण इन नौ विभागीय मंडलों में 23 मार्च तक उक्त परीक्षा होंगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण किए हुए परीक्षार्थियों में 9 लाख 75 हजार 894 लड़के जबकि 7 लाख 89 हजार 894 लड़कियां हैं।
80 उपद्रवी केन्द्र
काले ने बताया कि परीक्षा के दौरान गैरप्रकार होनेवाले तथा संवेदनशील ऐसे 80 उपद्रवी केन्द्र हैं। इन केन्द्रों पर बैठा पथक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड की अचानक भेट देंगे। परीक्षा के लिए 273 फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए गए हैं। उक्त पथक अचानक किसी भी स्कूल जाकर जांच कर सकते है। साथ ही हर एक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दक्षता समिति भी स्थापित की गई है। परीक्षार्थी मंडल द्वारा जारी की गई समय सारीणी ही अधिकृत माने। सोशल मीडिया पर आनेवाली समय सारिणी पर विश्वास ना करें। परीक्षा संबंधी कोई भी समस्या हो तो विभागीय मंडल से संपर्क करें। ऐसा आह्वान भी काले ने किया है।