Pune News: पुणे जिले में महायुति का दबदबा, 21 में से 18 सीटों पर किया कब्जा

पुणे जिले में महायुति का दबदबा, 21 में से 18 सीटों पर किया कब्जा
  • महाविकास आघाडी को केवल 2 सीटें मिली
  • जुन्नर में निर्दलीय उम्मीदवार शरद सोनवणे ने मारी बाजी
  • चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी

Pune News विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। । राज्य के साथ-साथ पुणे जिले में महायुति ने अपना दबदबा बनाया। पुणे जिले की 21 विधानसभा सीटों में से 18 सीटों पर महायुति के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पुणे जिले में भाजपा ने सबसे ज्यादा 9 सीटें जीती है। उसके बाद अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 8 सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं, महायुति में शामिल शिवसेना शिंदे गुट ने एकमेव पुरंदर सीट पर कब्जा किया है। पुणे जिले में महाविकास आघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिले में मविआ को केवल 2 सीटें मिली है। वहीं, जुन्नर क्षेत्र से निर्दलीय शरद सोनवणे ने जीत का परचहम लहराया।

शहर और ग्रामीण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा था

पुणे जिले के 21 विधानसभा सीटों पर 61.05 फीसदी वोटिंग हुआ था। शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ा था। हालांकि देखा गया कि शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में वोटिंग का उत्साह ज्यादा रहा। पुणे जिला राकांपा का गढ़ माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 10 सीटों पर परचम लहराया था। वहीं, भाजपा ने कुल 9 सीटें जीती थी। हालांकि, राकांपा में हुए विभाजन के बाद 10 में से 9 विधायकों ने अजीत पवार का साथ दिया था। ऐसे में इस विधानसभा चुनाव में पुणे जिले पर किसका दबदबा रहेगा, इसपर सबकी नजरें टिकी हुई थी।

बारामती में युगेंद्र पवार को भारी मतों से हराया

चुनाव के नतीजों को देखें तो पुणे जिले के मतदाताओं ने भाजपा, शिवसेना ( शिंदे गुट ) और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को जमकर वोट दिया है। इसमें बारामती निर्वाचन क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शरद पवार की पार्टी के युगेंद्र पवार को भारी वोटों से हराया। दूसरी तरफ महाविकास आघाडी के कसबा पेठ से मौजूदा विधायक रवींद्र धंगेकर, पुरंदर से विधायक संजय जगताप, भोर से विधायक संग्राम थोपटे औऱ शिरुर से मौजूदा विधायक अशोक पवार को हार का सामना करना पडा। इन सीटों पर क्रमश: भाजपा के हेमंत रासने, शिवसेना ( शिंदे गुट ) के विजय शिवतारे, अजित पवार गुट के शंकर मांडेकर और शिरुर में ज्ञानेश्वर कटके ने महायुति की ओर से जीत दर्ज की। शिवसेना शिंदे गुट ने पुणे जिले में एकमेव पुरंदर सीट पर विजय शिवतारे के रुप में कब्जा किया है।

दिलीप वलसे पाटील लगातार आठवीं बार जीते

जिले के सबसे चर्चित आंबेगाव निर्वाचन क्षेत्र से अजित पवार गुट के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने लगातार आठवीं बार जीत दर्ज की। इसके अलावा शहर की खडकवासला सीट से भीमराव तापकीर और पर्वती सीट से माधुरी मिसाल ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। दौंड निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के राहुल कुल, भोसरी से भाजपा के उम्मीदवार महेश लांडगे, इंदापुर से अजित पवार गुट के दत्ता भरने ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। वहीं, कोथरुड से मंत्री चंद्रकांत पाटिल, मावल से सुनील शेलके, शिवाजी नगर से सिद्धार्थ शिरोले, पुणे कैन्टोन्मेंट से सुनील कांबले, हडपसर से चेतन तुपे, पिंपरी से अन्ना बनसोडे ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। चिंचवड सीट पर भाजपा के शंकर जगताप ने भारी वोटों से जीत दर्ज की।

मविआ को केवल 2 सीटें, जिले में कांग्रेस का खाता नहीं खुला

जिले में महाविकास आघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिले के खेड-आलंदी से मविआ की ओर से शिवसेना ठाकरे गुट के बाबाजी काले ने अजित पवार गुट के दिलीप मोहिते को भारी वोटों से हराया। वहीं, पुणे शहर में आनेवाले वडगांवशेरी निर्वाचन क्षेत्र से शरद पवार पार्टी के बापू पठारे ने अजित पवार के उम्मीदवार सुनील टिंगरे को हराया। मविआ में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिले की 21 सीटों में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। इसमें से केवल एक सीट पर राकांपा शरद पवार गुट का उम्मीदवार जीता है। दूसरी तरफ पुणे जिले में कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला है। कांग्रेस पार्टी जिले में कुल 5 सीटों पर मैदान में थी।

Created On :   23 Nov 2024 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story