Pune News: 55 किलो गांजे सहित एक गिरफ्तार, सीमा में तलाशी अभियान कर रही पुलिस को सफलता
- 55 किलो गांजा जब्त
- नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते की कार्रवाई
Pune News : धुलिया जिले से पुणे बिक्री के लिए लाया गया 55 किलो गांजा पिंपरी-चिंचवड़ अपराध शाखा नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने जब्त किया। मामले में नाशिक के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। नूर मोहम्मद गफ्फार पिंजारी (45) वडाला गांव, मदिना नगर, ता.जि.नाशिक को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस आयुक्त संदीप डोईफोडे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते की पुलिस दिघी पुलिस थाना की सीमा में तलाशी अभियान चला रही थी। इस बीच एक वाहन संदिग्ध दिखाई देने पर तलाशी ली गई।
इस दौरान वाहन चालक पिंजारी से पूछताछ की गई, तब उसने सटीक जवाब नहीं दिए। इस पर पुलिस ने तलाशी के दौरान वाहन में 55 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद किया। गांजा, चार पहिया वाहन और दो मोबाइल फोन,कुल मिला कर 32 लाख 95 हजार 500 रुपए मूल्य का माल जब्त किया। घटा को लेकर दिघी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, सह पुलिस आयुक्त शशीकांत महावरकर, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, सहायक पुलिस आयुक्त विशाल हिरे, बालासाहब कोपनर के मार्गदर्शन में नशीले पदार्थ विरोधी दस्ता के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रम गायकवाड, पुलिस अमलदार विजय दौंडकर, गणेश करपे, जावेद बागसिराज, मयूर वाडकर, निखील शेटे, रणधीर माने, निखील वर्षे, कपिलेश इगवे, चिंतामण सुपे, तकनीकी विश्लेषण विभाग के प्रकाश ननावरे ने की।