भूसे के ढेर में लगी आग से लाखों का नुकसान,  दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद पाया काबू 

गोंदिया भूसे के ढेर में लगी आग से लाखों का नुकसान,  दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद पाया काबू 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-04 14:51 GMT
भूसे के ढेर में लगी आग से लाखों का नुकसान,  दमकल विभाग ने मशक्कत के बाद पाया काबू 

डिजिटल डेस्क, खातिया (गोंदिया) तहसील अंतर्गत ग्राम खातिया में माता मंदिर तालाब परिसर में 3 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे के दौरान भूसे के ढेर में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। हजारों बेट (बंडल) भूसा जलने के कारण किसानों के सामने मवेशियों के चारे की समस्या निर्माण हो गई है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से गांव के किसान श्रीराम धर्मा तावाड़े, हरिचंद धर्मा तावाड़े, नंदू श्रावण बहेकार, गुड्डु श्रावण बहेकार, राजेश सोमाजी शेंडे, उमेश भैयालाल बोहरे आदि किसानों द्वारा मवेशियों के लिए सहेजकर रखे गए वर्ष भर के तनस का स्टॉक जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे सरपंच ललित तावाड़े ने आग को काबू करने के लिए गोंदिया से अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दमकल की गाड़ियां मंगाई। दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस भीषण आग पर काबू पाया अन्यथा इस आग की चपेट मंे तनस के साथ ही आस-पास के मकान भी आ सकते थे। समय रहते आग पर काबू पाने से किसी प्रकार की जनहानी अथवा बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। ग्राम के सरपंच ललित तावाड़े ने पीड़ित किसानों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। 

 

Tags:    

Similar News