मिलीं 127 शिकायlतें, मामलों का निपटारा करने के निर्देश

लोकशाही दिवस मिलीं 127 शिकायlतें, मामलों का निपटारा करने के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 12:41 GMT
मिलीं 127 शिकायlतें, मामलों का निपटारा करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिलास्तर लोकशाही दिन का आयोजन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय बचत भवन में किया गया। जिसमें पूरे जिले से कुल 107 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों पर जरूरी कार्रवाई कर मामलों का निपटारा करने के निर्देश जिलाधिकारी अमोल येडगे ने दिए। साथ ही लंबित शिकायतों का निपटारा 21 नवंबर से पहले करने के निर्देश दिए। प्रति माह पहले सोमावार को लोकशाही दिवस आयोजित किया जाता है। लोकशाही दिन को अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रमोदसिंह दुबे, अपर पुलिस अधिक्षक खंडेराव धरणे, निवासी उपजिलाधिकारी ललितकुमार वर्हाडे उपस्थित थे। इस समय जिलाधिकारी ने जिस कार्यालय में 10 से अधिक संख्या में कर्मी कार्यरत है ऐसे सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में महिलाओं से दुर्व्यव्हार, अत्याचार रोकने के लिए समिति गठित करने की सूचना की। इस समय विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News