कोरोना के मद्देनजर स्थानीय निकाय चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

कोरोना के मद्देनजर स्थानीय निकाय चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-17 13:40 GMT
कोरोना के मद्देनजर स्थानीय निकाय चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय स्वराज्य संस्था से संबंधित सभी चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त यू.पी.ए. मदान ने यह घोषणा की। राज्य के 19 जिलों में 1 हजार 570 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 31 मार्च को मतदान होने वाला था। लेकिन चुनाव आयोग के फैसले के बाद ग्राम पंचायतों के चुनाव अब टल गए हैं। इसके साथ ही औरंगाबाद और नई मुंबई मनपा के चुनाव, नाशिक, धुलिया, परभणी, ठाणे मनपा की रिक्त एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू थी। वहीं वसई-विरार मनपा अंबरनाथ, कुलगांव- बदलापुर, वाडी, राजगुरूनगर, भडगांव, वरणगांव, केज, भोकर और मोवाड इन 9 नगर परिषद व नगर पंचायत, भंडारा व गोंदिया जिला परिषद और उसके तहत आने वाली 15 पंचायत समिति और लगभग 12 हजार ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए प्रभाग रचना के संबंध में कार्यवाही शुरू थी। लेकिन अब यह सभी चुनाव कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। 

मदान ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के रूप में प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग से चुनावों को स्थगित करने का आग्रह किया था। मुंबई हाईकोर्ट के 10 अगस्त 2005 के आदेश के अनुसार प्राकृतिक आपदाएं अथवा आपात स्थिति में चुनाव स्थगित करने का अधिकार राज्य चुनाव आयोग को है। इसके मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधित प्रभाग रचना, मतदाता सूची और चुनाव संबंधी सभी प्रकार के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मदान ने कहा कि इस संबंध में अगली कार्यवाही के संबंध में परिस्थिति की समीक्षा के बाद स्वतंत्र आदेश जारी किए जाएंगे। 

 

Tags:    

Similar News