कर्ज वसूलने बैंक ने जब्त की दीपक निलावार की करोड़ों की संपत्ति
कर्ज वसूलने बैंक ने जब्त की दीपक निलावार की करोड़ों की संपत्ति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शिक्षक सहकारी बैंक ने बकाया रकम वसूल करने के लिए मे. रेवती कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के पार्टनर दीपक निलावार की प्लॉट नं.-261, 262, 263 राहाटे कॉलोनी, वर्धा रोड स्थित पिरामिड टॉवर की संपत्ति जब्त कर ली। तहसीलदार, तहसील कार्यालय के कर्मचारी, बजाज नगर थाने के कर्मचारी, बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बता दें कि, मे. रेवती कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के पार्टनर दीपक माधव निलावार, रेखा दीपक निलावार, अमित दीपक निलावार, प्रियंका अमित निलावार, सुमित दीपक निलावार ने दीपक निलावार की संपत्ति बैंक में गिरवी रखकर बैंक से ओवरड्राफ्ट कर्ज लिया था, लेकिन नियमित किस्त नहीं चुकाने के कारण खाता एनपीए हो गया। कर्ज वसूली के लिए बैंक ने ग्राहक को समय भी दिया, लेकिन खाताधारक ने बकाया रकम जमा नहीं की और बैंक ने सिक्युरिटीटायजेशन एक्ट 2002 के तहत नोटिस दिया, पर ग्राहक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 7 दिन की मियाद पूरी होने के बाद भी कर्जदार द्वारा रकम जमा नहीं करने पर गिरवी संपत्ति के दस्तावेजों का कब्जा पाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में आवेदन किया गया। इस पर सुनवाई के बाद अतिरिक्त जिलाधिकारी नागपुर ने गिरवी संपत्ति का प्रत्यक्ष कब्जा बैंक को देने के बारे में तहसीलदार कार्यालय काे आदेश दिया। इसके लिए तहसील कार्यालय ने 26 जून तारीख मुकर्रर की थी।
2.75 करोड़ का लिया था कर्ज
दीपक निलावार ने शिक्षक सहकारी बैंक से 2014-15 में 2 करोड़ 78 लाख रुपए का कर्ज लिया था। नियमित कर्ज न चुकाने के कारण 2017 में यह खाता एनपीए में चला गया। ब्याज और अन्य रकम मिलाकर बैंक को उनसे लगभग 5.5 करोड़ रुपए लेने है। बताया जा रहा है कि इसी प्रापर्टी पर कुछ अन्य बैंकों से भी कर्ज लिया गया है।