सतना में पकड़ी गई अरूणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनी शराब
आरोपी को गिरफ्तार , 49 हजार का माल बरामद सतना में पकड़ी गई अरूणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनी शराब
डिजिटल डेस्क सतना। आबकारी अमले ने शराब तस्करी के अंतरराज्यीय रैकेट से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर 49 हजार का माल बरामद किया है। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर विशेष टीम को कार्रवाई के लिए कोलगवां थाना क्षेत्र के सिजहटा भेजा गया था, टीम में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों ने बेहद सूझबूझ से आरोपी पियूष उर्फ प्रकाश सिंह परिहार पुत्र भगवत सिंह के घर पहुंचकर बारीकी से सर्च किया तो कमरे में छिपाकर रखी गई 64.125 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 49 हजार 200 रुपए थी। उक्त मदिरा भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित अरूणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए निर्मित की गई थी। यह खुलासा होने पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के रैकेट से जुड़े साथियों के नाम-पते भी हासिल किए गए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे शामिल —-
छापामार अभियान में एडीईओ राजेश कुमार पटेल, सूर्यभान कोरी, एसएन राय, एसआई नीलेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सोनिया ठाकुर, मुख्य आरक्षक कुंजलाल सिंह, आरक्षक आशुतोष तिवारी, राजललन शुक्ला, धर्मराज सिंह, मंगलदीन कोल, शंकर दयाल प्रजापति और सरिता बिजौरिया ने अहम भूमिका निभाई।