जितेंद्र आव्हाड ने देर रात आरोपियों को पकड़ने पर उठाए सवाल

वायरल वीडियो मामला जितेंद्र आव्हाड ने देर रात आरोपियों को पकड़ने पर उठाए सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-14 16:12 GMT
जितेंद्र आव्हाड ने देर रात आरोपियों को पकड़ने पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे और विधायक राज प्रकाश सुर्वे के मार्फ वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपियों की देर रात धरपकड़ करने के मामले में राकांपा के जितेंद्र आव्हाड ने सवाल उठाए। उन्होंने विधानसभा में कहा पुलिस युवकों को रात दो-दो बजे उनके घरों से पकड़ रही है। आव्हाड ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है जो जल्द काम शुरू कर सकती है। लेकिन उससे पहले पुलिस 14 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है या नहीं इसकी जांच कीजिए लेकिन लोगों के घरों में दो-दो बजे रात जाकर पुलिस जिस तरह की कार्रवाई कर रही है वह गलत है। आव्हाड ने युवकों का भविष्य खराब होने का हवाला देते हुए इस तरह की कार्रवाई रोकने की मांग की। इसका जवाब देते हुए मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा म्हात्रे और सुर्वे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है यह गंभीर मामला है। इस तरह की हरकत से महिला की भावनाएं आहत हुईं हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मंत्री देसाई ने कहा कि रात दो बजे  लोगों को पकड़ना पुलिस की कार्रवाई की हिस्सा है। उन लोगों को उस वक्त शर्म क्यों नहीं आई जब वे इस तरह की हरकत कर रहे थे। पुलिस अपना काम कर रही है। जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी कि मामले में कौन दोषी है।

 

Tags:    

Similar News