जेट एयरवेज ‘क्लोज्ड’, कर्मचारियों में अभी सस्पेंस
जेट एयरवेज ‘क्लोज्ड’, कर्मचारियों में अभी सस्पेंस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जेट एयरवेज विमान कंपनी को बंद हुए एक माह के करीब हो चुका है, लेकिन उसका सस्पेंस नागपुर में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस कंपनी के कर्मचारी यहां टिकट वापसी के अलावा अन्य काम हेतु नियमित ड्यूटी कर रहे थे। अब उन्हें भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
धीरे-धीरे सभी उड़ानें बंद
उल्लेखनीय है कि आर्थिक तंगी के कारण जेट एयरवेज ने धीरे-धीरे अपनी उड़ानों को बंद कर िदया। करीब एक माह पहले जेट एयरवेज पूरी तरह बंद करने की घोषणा कर दी गई। इस घोषणा के बाद नागपुर में कंपनी के सभी ऑपरेशन बंद हो गए थे, लेकिन कार्यालय नियमित चल रहा था। कर्मचारी नियमित ड्यूटी कर रहे थे। धीरे-धीरे कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जाने लगा। अभी लगभग सभी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। ऐसा करते समय कहा गया कि आप अपनी शेष छुट्टियां काम शुरू न होने के कारण अभी ले लें। हालांकि ज्यादातर को यही संभावना है कि उनको वापस नहीं बुलाया जाने वाला है, क्योंकि विमान कंपनी डूब चुकी है।
टिकट वापसी के लिए मुंबई का नंबर
टिकट वापसी या कोई अन्य समस्या के लिए मुंबई के नंबर 022-39893333 पर या फिर मेल आईडी- guestrelations@jetairways.com पर संपर्क करने को कहा जा रहा है। नागपुर में अब कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा है, यही वजह है कि क्लोज्ड का बोर्ड लगा दिया गया है।