जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-17 03:45 GMT
हाईलाइट
  • गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक अफसर भी घायल हो गया
  • जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • बटमालू क्षेत्र में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बटमालू क्षेत्र में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक अफसर भी घायल हो गया, जिसे इलाज से लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक नागरिक की भी मौत हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी की गई। तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपने वाले स्थान पर पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। बाद में पुलिस और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, इस साल सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में सात ऑपरेशनों में 16 आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है। इस साल कुल 72 ऑपरेशन में 177 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान से जुड़े कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं।

पुंछ में LoC पर संघर्ष विराम का उल्लंघन
वहीं पाकिस्तान ने आज सुबह लगभग 6.45 बजे पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में LoC पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

 

 

Tags:    

Similar News