जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district) के मोलू चित्रगम इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मारा गया है, हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist killed in an encounter between security forces and terrorists in Shopian district of South Kashmir. Operation is still underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/uBqbdXEVwZ
— ANI (@ANI) August 19, 2020
एक दिन पहले ही मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के क्रीरी में तीन आतंकवादी मार गिराए थे। बता दें कि, सोमवार को बारामुला के क्रीरी इलाके (Kreeri Area) में आतंकियों ने CRPF और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित तीन जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। बारामूला के बाद कुलगाम में भी एक आतंकी ढेर हुए था।
JK: बारामुला में आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर
इससे पहले 12 अगस्त को पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के एक टॉप कमांडर को मार गिराया था। कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया था।