कर्मियों को भविष्य निधि सदस्यता देना अनिवार्य, निधि आपके निकट 2.0 में 159 शिकायतें निराकृत
जबलपुर कर्मियों को भविष्य निधि सदस्यता देना अनिवार्य, निधि आपके निकट 2.0 में 159 शिकायतें निराकृत
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में आने वाले 16 जिलों में सोमवार को एक साथ आयोजित निधि आपके निकट 2.0 शिविर में 159 शिकायतों का निराकरण किया गया। समस्त प्रक्रिया की माॅनिटरिंग क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। राकेश सहरावत द्वारा की गई। इसी शृंखला में क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में दर्ज कुल 38 शिकायतों का निराकरण किया गया। श्री सहरावत ने बताया कि कुछ मामले ऐसे भी सामने आये जिसमें नियोक्ताओं द्वारा संस्थान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को भविष्य निधि की सदस्यता प्रदान नहीं की जा रही है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिये। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य निधि की सदस्यता नौकरी ग्रहण करने की दिनांक से ही प्रदान किया जाना अनिवार्य है।