अच्छा हुआ मुख्यमंत्री ने बता दिया वे किसके आदमी हैं, पीएम के कार्यक्रम में खुद को बताया था मोदी का आदमी

 शिंदे के बयान पर उद्धव की शिवसेना का कटाक्ष  अच्छा हुआ मुख्यमंत्री ने बता दिया वे किसके आदमी हैं, पीएम के कार्यक्रम में खुद को बताया था मोदी का आदमी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-20 15:37 GMT
अच्छा हुआ मुख्यमंत्री ने बता दिया वे किसके आदमी हैं, पीएम के कार्यक्रम में खुद को बताया था मोदी का आदमी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद अरविंद सावंत के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेद्वारा खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमी बताने वाले बयान पर कटाक्ष किया है। शुक्रवार को सावंत ने कहा कि अच्छा हुआ कि मुख्यमंत्री ने बतायाकि वह किसके आदमी हैं। इससे राज्य के लोगों को पता चल गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली "बालासाहेबांची शिवसेना' किसकी है?सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कह दिया कि वह किसके आदमी हैं। इसको पीठ में छुरा भोंकना और गद्दारी कहते हैं। सावंत ने कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तेमाल करके केंद्र सरकार ने कामकाज में अवरोध पैदा किया था। सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्य सरकार और मुंबई मनपा के पैसों का दुरुपयोग किया गया। इसके जरिए मुंबई मनपा के आगामी चुनाव का प्रचार शुरू किया गया है।

भीड़ जुटाने मनपा के वाहनों का इस्तेमाल 

सावंत ने दावा किया कि मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए मुंबई मनपा के प्रशासन के वाहनों का उपयोग किया गया था। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि मुंबई के विकास का काम साल 2014 में शुरू हुआ था। लेकिन वह यह भूल गए कि उस समय राज्य में भाजपा और शिवसेना की सरकार थी।इसके पहले गुरुवार को बीकेसी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा था कि मुझेदावोस के दौरे के दौरान जमर्नी और सउदी के प्रमुख लोग मिले थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि आप मोदीजी के साथ में हैं ना?उस पर मैंने उन्हें जवाब दिया कि "हम उनके लोग ही हैं।'

2019 में शिवसेना ने मोदी के नाम पर ही वोट मांगा था- शेलार

शिवसेना सांसद सावंत के बयान पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि सावंत ने तो केवल मुख्यमंत्री के एक वाक्य पर टिप्पणी की है। लेकिन मेरे पास साल 2019 के चुनावों का दर्जन भर बयान है जिसमें शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित उनके कई उम्मीदवारों ने कहा था कि हम लोग मोदी के हैं। शिवसेना के सभी उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री के नाम पर ही वोट मांगा था। उस समय उद्धव ने शिवसेना को विसर्जित कर दिया था। 
 

Tags:    

Similar News