रिटायरिंग रूम का संचालन करेगा आईआरसीटीसी
रिटायरिंग रूम का संचालन करेगा आईआरसीटीसी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन के रिटाइरिंग रूम की जिम्मेदारी भी अब इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की होगी। स्टेशन पर पहले आईआरसीटीसी के उत्पाद रेल नीर को पूरी तरह लागू कर दिया है। इसके बाद अब रिटायरिंग रूम को भी यही संचालित करेगी। वर्तमान में इसे डिवीजन संचालित कर रहा है, लेकिन इसके लिए आईआरसीटीसी ने टेंडर निकाला है। आने वाले दो से तीन महीने में इसे पूर्ण रूप से आईआरसीटीसी ही संचालित करेगा। इस कार्य के लिए आईआरसीटीसी ने पांच साल का टेंडर किया है।
रूम रिनोवेट होंगे
बता दें कि आईआरसीटीसी पहले रिटायरिंग रूम और डॉरमिटरीज को रिनोवेट करेगा। उसका मोडिफिकेशन कर वहां पर हर सुविधा उपलब्ध कराएगा। देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यह काम किया जा रहा है, जल्द ही नागपुर मंे भी शुरू होने वाला है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग और मेंटेनेंस का कार्य भी कॉर्पोरेशन करेगा। इसके लिए आईआरसीटीसी को 180 दिन दिए गए हैं। इन दिनों में कॉर्पोरेशन फेज वाइज कार्य करेगा, जिसमें सबसे पहले सभी रिटाइरिंग रूम और डाॅरमिटरीज (शयनकक्ष) को रिनोवेट करेंगे, फिर उसमें डेवलपमेंट करके मोडिफाई करेंगे।
होटलों जैसा लुक देने की तैयारी
अभी तक रिटायरिंग रूम में सामान्य सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कॉर्पोरेशन जल्द ही इन्हें होटलों जैसा लुक देकर साज-सज्जा करेगा। यहां टीवी, कूलर, एसी जैसी सुविधाएं भी रहेंगी। कोई भी यात्री कंफर्म टिकट या आरएसी टिकट के पीएनआर पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकता है। इस सुविधा मंे रजिस्ट्रेशन या लॉगइन आईडी की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा रात में 11.30 से 12.30 तक बंद होगी। दिन के पूरे 23 घंटे ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। आप स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।
मोडिफाई करने के बाद होंगे शुरू
इसके लिए हमारा टेंडर हो गया है। हम पहले सभी को मोडिफाई करेंगे और उसके बाद इसे शुरू करेंगे। अभी इसका संचालन डिवीजन द्वारा ही किया जा रहा है।
आर. सिद्दीकी, एरिया मैनेजर, आईआरसीटीसी