पड़ताल: खनिज कारोबारी पर अब आईटी का शिकंजा

पड़ताल: खनिज कारोबारी पर अब आईटी का शिकंजा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-28 12:23 GMT
पड़ताल: खनिज कारोबारी पर अब आईटी का शिकंजा



डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत शिवपुरवा मगरेह स्थित खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस से 3 किलो सोना के साथ 3 करोड़  के कैश की लूट की वारदात के पर्दाफाश के बाद अब आयकर के जबलपुर कमिश्नर की इन्वेस्टीगेशन  विंग यहां खनिज व्यवसायी से 4 करोड़ 40 लाख का हिसाब मांगेगी। एसपी धर्मवीर सिंह ने माना कि उन्होंने इस सिलसिले में आयकर को चि_ी लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने नियमों के तहत स्टेट कर   को भी ऐसी ही चि_ी लिखी है।
देने होंगे इन सवालों के जवाब-
आयकर और जीएसटी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि होली बाद श्रवण पाठक को आयकर की इन्वेस्टीगेशन विंग और स्टेटकर के एंटी एवीजन ब्यूरो को कई जवाब देने होंगे। मसलन- 3 करोड़ के कैश और 3 किलो सोने की आय के स्त्रोत क्या हैं? सोना कहां से खरीदा गया? बिल कहां हैं? 4 करोड़ 40 लाख के लिए इतना रिस्क क्यों लिया गया? इंकम और जीएसटी के रिटर्न की नए सिरे से पड़ताल भी की जाएगी। इन्हीं सूत्रों ने बताया कि माइनिंग पर जीएसटी की खनिज रायल्टी जहां 18 प्रतिशत है,वहीं  गिट्टी - पत्थर की बिक्री 5 प्रतिशत जीएसटी देय है। गोल्ड पर भी एक प्रतिशत जीएसटी लगती है।
 जिसने सुना, हैरत में पड़ गया-
खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस में 23-24 मार्च की दरमियानी रात 3 करोड़ की नगदी के साथ 3 किलो सोने की लूट की वारदात की खबर जिसने भी सुनी वह दंग रह गया। इतना सोना और इतनी रकम वह भी शहर से दूर वीरान पड़े कच्चे घर से लुट जाने की बात पर सहसा किसी को यकीन नहीं हुआ? मगर,आश्चर्य जनक सत्य यही था। मामले की जांच कर रहे एसआईटी के एक सीनियर पुलिस आफीसर ने भी कहा कि इतना माल यहां जंगल में रखने का औचित्य क्या था? हालांकि पुलिस ने 36 घंटे के अंदर जहां लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए, वहीं 2 करोड़ 24 लाख 61 हजार की नगदी रिकवर कर ली है। सोने की 3 किलो की गोल्ड कैडबरी भी बरामद कर ली गई हैं। कैश और गोल्ड फिलहाल कोलगवां थाना पुलिस की अभिरक्षा में है।
 4.40 करोड़ की लूट के आरोपी 4 दिन की रिमांड पर-
इसी बीच शनिवार को कोलगवां पुलिस ने चारों आरोपियों राजेन्द्र वसदेवा उर्फ लूदा, अजय दाहिया (दोनों निवासी दरबार थाना इंदवार उमरिया), सुरेश दाहिया उर्फ राजा और वारदात का मास्टर माइंड सुरेश केवट (दोनों निवासी गुड़हर इटौरा थाना बरही  कटनी)  को आईपीसी की धारा 394 और 120 बी के तहत यहां  न्यायिक मजिस्ट्रेट शैफाली सिंह की अदालत में पेश कर रिमांड मांगी। पुलिस आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर ले गई है। वारदात का एक आरोपी सुदामा बसदेवा फरार है। पुलिस को अभी  लूट के 74  लाख रुपए रिकवर भी करने हैं।
 इनका कहना है-
फार्महाउस से 3 करोड़ के कैश और 3 किलो सोने की लूट के मामले में आयकर     और स्टेट कर के कमिश्नर को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है। लूट के एक फरार आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   
 धर्मवीर सिंह यादव, एसपी

Tags:    

Similar News