उद्योगमंत्री की उद्योगपतियों से अपील, मदद के लिए आएं आगे
उद्योगमंत्री की उद्योगपतियों से अपील, मदद के लिए आएं आगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने उद्योगपतियों से स्वास्थ्य से जुड़ी सामग्री की आपूर्ति के लिए आह्वान किया है। देसाई ने कहा कि देश में संकट के समय हेमशा उद्योग जगत आगे आया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य संबंधित वस्तुओं की आवश्यकता है। इसलिए सैनिटाइजर, मास्क, वेंटिलेटर और नेबुलाइजर जैसी आवश्यक वस्तुएं बनाने वाले उत्पादक सरकार को आपूर्ति करें। देसाई ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के कारण राज्य में कर्फ्यू लागू है। इस कारण उद्योग ठप्प हो गए हैं लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े उद्योगों को सहूलियत दी गई है। इसमें अत्यावश्यक वस्तुओं के निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी व उससे जुड़ी सेवा, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग, दाल व राइस मिल, डेयरी उद्योग, खाद्य व पशु खाद्य उद्योगों का समावेश है।
उद्योग समूह स्वास्थ्य विभाग को मदद के लिए समन्वयक मराठी भाषा विभाग की सचिव प्राजक्ता लवंगारे (sec.marathi@maharashtra.gov.in) उद्योग विभाग के सचिव वेणुगोपाल रेड्डी (psec.industry@maharashtra.gov.in), उद्योग विभाग के विकास आयुक्त हर्षदीप कांबले (didci@maharashtra.gov.in), एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पी. अन्वलगन (ceo@maharashtra.gov.in), मंत्रालय में शुरू नियंत्रण कक्ष के समन्वयक तथा प्रधान सचिव भूषण गगराणी (ccrmaharashtra.aid@maharashtra.gov.in), खाद्य व औषधि प्रशासन के सचिव डॉ. संजय मुखर्जी (psec.mededu@maharashtra.gov.in) और उद्योग मंत्री के ईमेल आईडी ( min.industry@maharashtra.gov.in ) पर संपर्क कर सकते हैं।