दुनियाभर में मशहूर हो रही भारतीय कालीन, 12 देशों को भेज रही अमेरिकी कंपनी

दुनियाभर में मशहूर हो रही भारतीय कालीन, 12 देशों को भेज रही अमेरिकी कंपनी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-26 13:50 GMT
दुनियाभर में मशहूर हो रही भारतीय कालीन, 12 देशों को भेज रही अमेरिकी कंपनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कभी कालीन उद्योग में अग्रणी स्थान रखने वाला भारत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन के आगे पिछड़ गया था, पर अब एक अमेरिकी कंपनी ‘पेरेनियल्स’ भारत मे कालीन उद्योग को नई दिशा देने में जुटी है। पूर्वी उत्तरप्रदेश में कालीन उद्योग में लगे कारीगरों को ‘पेरेनियल्स’ मंच प्रदान कर रहा है। इन कालीनो व फर्नीचर को बाजार उपलब्ध कराने के लिए ‘पेरेनियल्स’ ने एशिया का पहला शोरूम दक्षिण मुंबई के कोलाबा में शुरू किया है।

कंपनी के कारीगरों में से एक मिर्जापुर के सरफराज बताते हैं कि कंपनी ने मुझे इजिप्ट भेज कर कालीन बनाने के लिए प्रशिक्षित किया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एन सदरलैंड ने कहा कि भारत में हमारे लिए बड़ी संभावना है। उन्होंने कहा कि कालीन बनाने की पारंपरिक भारतीय शैली का इस्तेमाल कर हम खुबसुरत कालीन तैयार कर उसे दुनियाभर में उपलब्ध करा रहे हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमोल बिनीवाले ने बताया कि हमने अपने कालीन उद्योग की शुरुआत 300 कारीगरों से की थी। अगले तीन महीनों में कारीगरों की संख्या बढ़ कर 1 हजार हो जाएगी। उन्होंने बताया फिलहाल हम वडोदरा में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व बिहार के कारीगरों द्वारा निर्मित कालीन दुनिया के 12 देशों में निर्यात कर रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News