पुरानी पेन्शन और अन्य मांगों को लेकर 14 से कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल

वाशिम पुरानी पेन्शन और अन्य मांगों को लेकर 14 से कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-13 10:48 GMT
पुरानी पेन्शन और अन्य मांगों को लेकर 14 से कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल

डिजिटल डेस्क, वाशिम. पुरानी पेन्शन योजना लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर सभी कर्मचारियों की ओर से मंगलवार 14 मार्च से राज्यस्तरीय बेमियादी हड़ताल का आयोजन किया गया है । वाशिम जिले के सभी कर्मचारियों के मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर हड़ताल की शुरुआत किए जाने की जानकारी जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के लिपीक वर्गीय संगठन के जिला सचिव रविंद्र सोनोने ने दी । महाराष्ट्र राज्य के शासकीय-अर्धशासकीय, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, नगरपालिका, नगरपंचायतों के अंतर्गत सभी शासकीय-अर्धशासकीय, कंत्राटी कर्मचारी अपनी विविध मांगांे को लेकर मंगलवार 14 मार्च से बेमियादी हड़ताल करेंगे । वाशिम जिले के सभी कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल होंगे और मंगलवार को मोर्चा निकालकर सभी कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित होंगे । इस सम्बंध में 9 मार्च को जिला परिषद महासंघ, महाराष्ट्र राज्य पुरानी पेन्शन अधिकार समिति और मध्यवर्ती कर्मचारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में मध्यवर्ती कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष तात्या नवघरे, महाराष्ट्र राज्य पुरानी पेन्शन अधिकार समिति के जिलाध्यक्ष निलेश कानडे अौर जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजय धुमाल ने आंदोलन को लेकर भुमिका रखी । मंगलवार 14 मार्च को पुरानी जिला परिषद परिसर से अकोला नाका होते हुए पैदल मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर इस मोर्चे का रुपांतर धरना आंदोलन में होंगा ।


 

Tags:    

Similar News