कम दाम में सोना खरीदने की लालच में हुआ मारपीट और लूट का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार

तलेगांव कम दाम में सोना खरीदने की लालच में हुआ मारपीट और लूट का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 11:48 GMT
कम दाम में सोना खरीदने की लालच में हुआ मारपीट और लूट का शिकार, तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, तलेगांव. श्यामजी पंत. कम दाम में सोना खरीदने गए व्यक्ति और उसके दो दोस्तों की पिटाई कर उनके पास से दो लाख रुपए नकद और महंगे मोबाइल छीन लिए गए। घटना आष्टी पुलिस थानांतर्गत साहुर गांव में हुई। पुलिस ने इस प्रकरण में मंगलवार दोपहर आरोपी आदित्य ब्राह्मणे (24), आकाश भोसले (26) व सच्चाई सोलंकी (23) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण रामभाऊ धुर्वे (43) नागपुर के जुनी अजनी परिसर के धोटे ले-आउट में रहता है। मूल गांव जामगांव में उसकी मां रहती है। आरोपी आदित्य ब्राह्मणे के साथ उसकी छह महीने पहले से जान-पहचान हुई थी। इस बीच 4 मार्च को आदित्य ने श्रीकृष्ण से संपर्क कर कम दाम में सोना देनेवाली पार्टी होने की बात की। सोने के लालच में वह नागपुर निवासी इसराइल खान नामक मित्र को लेकर साहुर गांव में पहंुचा। इस दरम्यान आरोपी आदित्य ने दूसरे आरोपी देवेंद्र व उसके दो दोस्तों से इन लोगों की जान पहचान कराई। उस समय आरोपी ने उसके पास की थैली से सोने का सिक्का निकालकर उसकी जांच पड़ताल करने के लिए दिया। उसके बाद दाम तय करने की बात हुई थी। दरम्यान दूसरे आरोपी देवेंद्र ने आदित्य के पास से श्रीकृष्ण का मोबाइल क्रमांक लिया । इसके बाद सात लाख रुपए में सोना देने की बात तय हुई। सभी के बीच तय हुआ कि कुछ राशि साहुर और कुछ राशि नागपुर में दी जाएगी। इस कारण श्रीकृष्ण धुर्वे व उसके दो मित्र इसराइल खान व शेख सद्दाम एमएच 49 बीबी 6650 क्रमांक की कार से 18 मार्च को साढ़े 4 बजे साहुर गांव में पहंुचे। गांव के मोड़ पर पहुंचने के बाद छिपकर बैठे पांच से छह आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और सोना खरीदने के लिए लाए गए 2 लाख रुपए नकद, 5 हजार रुुपए का मोबाइल और उनके दो मित्रों के 10 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल इस तरह कुल 2 लाख 15 हजार रुपए का माल छीन लिया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत आष्टी पुलिस थाने में की। आरोपी आदित्य ब्राह्मणे (24), आकाश भोसले (26) व सच्चाई सोलंकी (23) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानेदार लक्ष्मण लोकरे, पीएसआई अनिल देरकर, पीएसआई दौंड, हवलदार गजानन वडनेरकर, अमित जुवारे, राजेश पाटील, बालाजी सांगले, मंगेश भगत, संजय बोकडे, रोशन ढाये ने की है।

Tags:    

Similar News