केरला एक्सप्रेस में एसी काम नहीं करने पर यात्रियों ने किया हंगामा

केरला एक्सप्रेस में एसी काम नहीं करने पर यात्रियों ने किया हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-25 10:59 GMT
केरला एक्सप्रेस में एसी काम नहीं करने पर यात्रियों ने किया हंगामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों की शिकायत थी कि ट्रेन में एसी काम नहीं कर रहा है। इस समस्या को लेकर नागपुर स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर मध्य रेलवे के एसीएम थूल पहुंचे और एसी को ठीक करवाया। उसके बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। त्रिवेंद्रम सेंट्रल से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस में सोमवार को कुछ यात्रियों ने एसी नहीं चलने की शिकायत की। शिकायत पर ध्यान नहीं देने पर यात्रियाें ने नागपुर स्टेशन पर हंगामा करते हुए गाड़ी को आगे बढ़ने से राेक दिया। एसीएम एस. राव से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 8.30 बज नागपुर स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन के यात्रियों की शिकायत थी कि एसी काम नहीं कर रहा है। एसीएम थूल मौके पर पहुंचे और एसी ठीक करवा कर गाड़ी को 9.20 बजे 50 विलंब से आगे के लिए रवाना किए।

कन्फर्म सीट सुविधा के लिए बढ़ाया अतिरिक्त कोच

उधर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच बढ़ाया है। इस कोच काे अस्थायी रूप से जोड़ा गया है। कोच बढ़ाने सेे यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। ट्रेन में एक स्लीपर कोच जोड़ा गया है। यह पोरबंदर से 26 और 27 जून, हावड़ा से 28 और 29 जून तक की अवधि के लिए जोड़ा गया है।

Tags:    

Similar News