एक्साइज विभाग एक्शन में, हाथभट्ठी से बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा
एक्साइज विभाग एक्शन में, हाथभट्ठी से बनाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्टेट एक्साइज विभाग ने पुलिस को साथ लेकर जिले के केलवद व शहर में कलमना और यशोधरानगर पुलिस थाने की हद में निकाली जा रही हाथभट्ठी की शराब अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब बिक्री के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। कलमना और यशोधरानगर में आरोपियों से हाथभट्ठी की शराब, रसायन व सामग्री समेत 4 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया, जबकि पारधी बेड़े पर छापा मारकर करीब 19 लाख की शराब की सामग्री जब्त की है।
आरोपियों से यह सामग्री जब्त
पकड़े गए आरोपियों में सुशील सुनील गुद्दे, संतोष बाबूलाल शिरसाठ, सचिन महादेवराव तिडके, गोपी लुच कचवा, प्रवीण गजानन सातपैसे (सभी कलमना), ईश्वर लालाजी मेश्राम, शांताबाई बाबूलाल हुमे, मालती बाबूलालजी हुमे, सावित्रीबाई जागोजी पराते व संतोष मुन्नालाल शाहू (सभी यशोधरा नगर) शामिल हैं। दोनों जगह की कार्रवाई मंे 200 लीटर क्षमता के प्लास्टिक के 70 व भट्ठी बैरेल 15, लोहे के बैरेल 30 रसायन, 15 हजार लीटर सडवा, 350 लीटर महुआ शराब , 22 लीटर देसी शराब जब्त समेत 4 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया।
कार्रवाई में ये थे शामिल
ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक अशोक सरबरकर व स्टेट एक्साइज विभाग नागपुर के अधीक्षक के मार्गदर्शन में और निरीक्षक मुरलीधार निरीक्षक मुरलीधर कोडापे व रावसाहेब कोरे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
केलवद पुलिस व राज्य उत्पादन शुल्क ने केलवद थाना अंतर्गत तिडंगी गांव के समीप पारधी बेड़े पर 3 मार्च को सुबह 8 बजे कार्रवाई की। पुलिस को देख सभी आरोपी जंगल में फरार हो गए।
ये हैं आरोपी
आरोपियों के नाम महिपाल किशोर मारवाडी, संदीप अनिल रायपुर, अमित चंद्रपाल राजपुर, संदीप िदलीप राजपुर, जगतपाल किशोर मारवाडी, अविनाश संजय पवार, दिलीप संतोष राजपूत, चंद्रपाल संतोष राजपूत सभी निवासी पारधी बेड़ा तिडंगी तहसील सावनेर निवासी हैं।
यह सामग्री जब्त
पुलिस ने नीले रंग के 75 ड्रम, महुआफूल का सड़वा भरे ड्रम, 25 टन जलाऊ लकड़ी, गुड़ की 20 भेली, प्लास्टिक पाइप, महुआफूल का सड़वा व हाथभट्ठी की अन्य सामग्री जब्त की। कीमत 18,99,100 रुपए है। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों के िखलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यहां की कार्रवाई में केलवद के पीआई सुरेश मठ्ठामी, राज्य उत्पादन शुल्क के सावनेर के िनरीक्षक एमयू कोडापे, उपनिरीक्षक बीजी भगत, सहायक एपीआई पंकज वाघोडे, जमादार अनिल जुमले, एमबी िचतमटवार, सोनुने घोलते ने िहस्सा िलया।