शिक्षक ने दिखाया जादू तो बच्चों ने स्कूल जाने से किया मना

छिंदवाड़ा शिक्षक ने दिखाया जादू तो बच्चों ने स्कूल जाने से किया मना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-20 08:01 GMT
शिक्षक ने दिखाया जादू तो बच्चों ने स्कूल जाने से किया मना

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। बच्चों का स्कूल में मन लग सके, इसके लिए मनोरंजन के उद्देश्य से शिक्षक द्वारा दिखाए गए जादू का विपरीत असर पड़ा है। यहां पर एक दिन पहले जिन विद्यार्थियों को शिक्षक ने जादू दिखाया था वह अब स्कूल जाने से मना कर रहे हैं। मामला छिंदवाड़ा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला चौखड़ाढाना का है। यहां पर एक दिन पूर्व हाल ही में आए एक शिक्षक ने बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू दिखाया था, जिसके बाद सोमवार को जब स्कूल खुला तो बच्चों ने स्कूल जाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।  बताया जा रहा है कि शिक्षक सस्पेंड होने के बाद हाल ही में बहाल होने के बाद स्कूल पहुंचे थे।

जनशिक्षक ने संभाला मोर्चा: सोमवार को इस स्कूल के जनशिक्षक मनीष पिल्ले रुटीन निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उन्होंने समझाइश दी, तब जाकर स्कूल नियमित तौर पर शुरू हो पाया।

इनका कहना है
जानकारी मिली है कि शिक्षक ने बच्चों को जादू दिखाया था। हालांकि ऐसा कोई कालखंड नहीं होता है। ग्रामीणों से हमारे जनशिक्षक ने चर्चा की है, स्कूल नियमित लग रहा है। शिक्षक को नोटिस जारी किया जाएगा।
-अशरफ अली, बीआरसी, छिंदवाड़ा
 

Tags:    

Similar News