लाड़ली बहना के फार्म भरने किसी ने पैसे मांगे तो भिजवा दूंगा जेल : शिवराज

शहडोल लाड़ली बहना के फार्म भरने किसी ने पैसे मांगे तो भिजवा दूंगा जेल : शिवराज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-06 11:31 GMT
लाड़ली बहना के फार्म भरने किसी ने पैसे मांगे तो भिजवा दूंगा जेल : शिवराज

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म नि:शुल्क भरे जा रहे हैं। किसी को कहीं पैसे देने की जरुरत नहीं है। फार्म भरने के लिए कोई पैसे मांगे तो 181 पर शिकायत कर देना, उसको जेल भिजवाया जाएगा। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित तेंदूपत्ता लाभांश वितरण कार्यक्रम व लाड़ली बहना सम्मेलन के दौरान कही। सीएम ने कहा कि दो महीने के भीतर तेंदूपत्ता तोडऩे वाली सभी बहनों को साड़ी, पानी की कुप्पी, धूप से बचने के लिए छाता और चप्पल दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पेसा नियम से जनजातीय भाई-बहनों को उनका अधिकार मिला है। लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है। कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 51 करोड़ रुपए के बोनस का वितरण किया गया। कार्यक्रम को केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद रीति पाठक व स्थानीय विधायक शरद जुगलाल कोल ने संबोधित किया। विधायक ने ब्यौहारी में रिंग रोड बनाने बनाने सहित अन्य मांग रखी। इस पर सीएम ने ब्यौहारी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की।

 

Tags:    

Similar News