किसानों को नहीं मिला दूध की सही दाम तो दुग्ध संघ को भुगतना होगा खामियाजा- सीएम

किसानों को नहीं मिला दूध की सही दाम तो दुग्ध संघ को भुगतना होगा खामियाजा- सीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-03 15:13 GMT
किसानों को नहीं मिला दूध की सही दाम तो दुग्ध संघ को भुगतना होगा खामियाजा- सीएम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर दूध की दर को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को निश्चित दर न देने वाले सहकारी दुग्ध संघों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी है। गुरुवार को औरंगाबाद, परभणी, पुणे समेत कई और जिलों में किसानों ने आंदोलन किया। किसानों ने दावा किया है कि उन्हें प्रति लीटर 20 से 25 रुपए मिल रहे हैं। इस पर राज्य के दुग्धव्यवसाय मंत्री महादेव जानकर ने दावा किया है कि दूध की दर को लेकर सप्ताह भर में स्थिति में सुधार हो जाएगा। 

दुग्ध संघ को सीएम की चेतावनी 
गुरुवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में जानकर ने कहा कि हमने किसानों को दूध के लिए 27 रुपए प्रति लीटर की दर से पैसे न देने वाले सहकारी दुग्ध संघों को नोटिस भेजा है। यदि सहकारी दुग्ध संघों ने किसानों को निश्चित दर से कम कीमत दिया तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जानकर ने कहा कि दूध की कीमतों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को अनुदान के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में दूध की कीमतों में गिरावट होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। जानकर ने बताया कि सरकार ने एफडीए की मदद से दूध में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।
 

Similar News