हाईवे पर मिले शव की हुई शिनाख्त, ननिहाल आया था मृतक
सतना हाईवे पर मिले शव की हुई शिनाख्त, ननिहाल आया था मृतक
डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत केमार गांव के पास मृत हालत में मिले युवक की शिनाख्त कर ली गई है, मृतक अपने ननिहाल आया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे महराजा पब्लिक स्कूल के सामने हाइवे पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना मिलने पर बेला चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह गहरवार तुरंत मौके पर गए और मृतक के कपड़ों की तलाशी ली, मगर मोबाइल अथवा पहचान पत्र नहीं मिला, लिहाजा पंचनामा कार्रवाई कर रामपुर मरचुरी भेज दिया तो सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित करा दी। तब घंटों के इंतजार के बाद अंतत: शाम को बेला कोठार निवासी कैलाश द्विवेदी ने फोटो देखते ही मृतक की शिनाख्त अपने नाती निखिल पुत्र अखिलेश अग्निहोत्री 19 वर्ष, निवासी ममदर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के रूप में कर ली।
ऑटो लेकर निकला था घर से:-
शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस ने मृतक के नाना के जरिए माता-पिता से सम्पर्क किया तो ज्ञात हुआ कि निखिल शुक्रवार को ऑटो लेकर मुकुंदपुर जाने की बात कहकर निकला था। उसने नैकिन में ही शराब भी खरीदी थी। यह बात सामने आने पर पुलिस टीम ने बेला में ऑटो को खोजने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। इस बीच घटना स्थल के आसपास दुकानदारों से पूछताछ करने पर यह पता चला कि युवक नशे की हालत में काफी देर तक गोविंदगढ़ चौराहे पर बैठा था, उसने चप्पल-जूते नहीं पहने थे। पूछने पर चोरहट वाली बस में जाने की बात कह रहा था। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल के करीब ही उसका ननिहाल है, मगर वहां नहीं पहुंचा। रविवार को परिजनों के आने के बाद बेला, मुकुंदपुर समेत रामपुर नैकिन तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटनाक्रम की कडिय़ां जोडऩे की कोशिश की जाएगी।