नवरात्र प्रतिपदा से प्रारंभ होगा विशाल मेला , प्रशासन ने पूरी की तैयारियां 

विंध्य की शक्ति पीठ शारदा देवी मंदिर मैहर  नवरात्र प्रतिपदा से प्रारंभ होगा विशाल मेला , प्रशासन ने पूरी की तैयारियां 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-06 12:55 GMT

डिजिटल डेस्क मैहर सतना । 7अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदेय नवरात्र के चलते सतना जिले के मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं की आना शुरू हो गया है। शारदा शक्तिपीठ 52 शक्तिपीठों में से एक है। कहते हैं यहां सती का हार और कंठ गिरा था जिसकी वजह से इन नगर का नाम मैहर पड़ा तथा विद्या और कला की देवी सरस्वती का इकलौता शक्तिपीठ कहलाया। शारदेय नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गईं हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड टेस्ट के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और रैपिड एंटीजन टेस्ट के इंतजाम किए गए हैं. देवीजी क्षेत्र को 6 जोन में बांटा गया है। सुरक्षा का जिम्मा एडिशनल एसपी सुरेंद्र जैन संभालेंगे। उनके साथ 3 एडिशनल एसपी, 6 डीएसपी, 2 दर्जन इंस्पेक्टर समेत 1 हजार जवानों को तैनात किया गया है। मेला परिसर में मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। बता दें कि मां शारदा का शक्तिपीठ लाखों लाख श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। लोग बड़ी श्रद्धा के साथ अपनी मुरादों को लेकर मां की ड्योढ़ी में माथा टेकते हैं। कोविड काल के बाद यह पहला मौका है जब श्रद्धालुओं के लिए मां शारदा के गर्भगृह के कपाट खुले हैं। आने वाले भक्तों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना होगा। मसलन, फेसमास्क और दो गज की दूरी बेहद जरूरी होगा।

Tags:    

Similar News