एसिड अटैक थमेगा कैसे? नागपुर में आसानी से उपलब्ध है, नहीं कोई सख्त नियम-कानून
एसिड अटैक थमेगा कैसे? नागपुर में आसानी से उपलब्ध है, नहीं कोई सख्त नियम-कानून
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भास्करहिंदी डॉट काम ने यह जानने की कोशिश की क्या एसिड के मामले में कोर्ट और सरकार के नियमों का पालन हो रहा है? पड़ताल में सारे नियम केवल कागजों तक ही सीमित है। इतनी घटनाओं से भी पुलिस और प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। शहर में बड़ी आसानी से मनचलों को एसिड उपलब्ध है। कोई कुछ भी पूछने वाला नहीं। हैरानी की बात यह है कि सल्फ्यूरिक एसिड दुकानों पर बहुत ही आसानी से उपलब्ध है।
ये कहते हैं एक्सपर्ट
एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक सर्जन्स के एक्सपर्ट ने बताया कि सल्फ्यूरिक एसिड का प्रमाण अगर सांद्रण में 3 फीसदी से अधिक हो, तो वह त्वचा को इंज्योर करने लगती है। जैसे-जैसे किसी भी घोल में एसिड का फीसदी बढ़ने लगता है, इंज्युरी भी उसी प्रमाण में अधिक होने लगती है। सामान्यत: टाॅयलेट में उपयोग की जाने वाली एसिड के घोल में सल्फ्यूरिक एसिड का प्रमाण 1 से 2 फीसदी होता है।
इतवारी बाजार में एसिड की दुकान
रिपोर्टर- सल्फ्यूरिक एसिड मिल जाएगी क्या?
दुकानदार- हां, मिल जाएगी, कितनी चाहिए।
रिपोर्टर- हमें बड़ी मात्रा में चाहिए, उससे टाॅयलेट साफ करने के लिए एसिड बनाते हैं?
दुकानदार- हां, मिल जाएगी, मगर आपको अपनी कैन लानी पड़ेगी।
रिपोर्टर- हमें ज्यादा मात्रा में चाहिए, 50 से 60 लीटर हर महीना चाहिए।
दुकानदार- बस, इतनी तो कभी भी मिल जाएगी। अपनी कैन लेकर आ जाया करो बस।
इतवारी बाजार की दूसरी दुकान
रिपोर्टर- सल्फ्यूरिक एसिड मिल जाएगी क्या?
दुकानदार- हां, मिल जाएगी।
रिपोर्टर- हमें ज्यादा मात्रा में चाहिए। गांधीबाग में हम टाॅयलेट साफ करने के लिए एसिड बनाते हैं।
दुकानदार- हां, मिल जाएगी, मगर आपको कैन लानी पड़ेगी या फिर एक बार 200 रुपए की एक कैन खरीद लो, हमेशा काम आएगी।
रिपोर्टर- हमें ज्यादा मात्रा में चाहिए, 200 लीटर हर महीना लगेगी?
दुकानदार- ठीक है, हम किलोग्राम के हिसाब से देते हैं। 50 लीटर की कैन में 60 किलोग्राम आता है। 200 लीटर के लिए 4 कैन खरीदनी पड़ेगी। फिर हर बार वो कैन रख जाया करो और दूसरी उठा ले जाया करो।
यह है नियम
सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के मुताबिक कोई भी एसिड बिना लाइसेंस के नहीं बेच सकता। सरकार इस पर पूरी निगरानी रखेगी।
बेचने और खरीदने वालों को जानकारी पुलिस को भी देनी पड़ेगी। 18 साल से कम उम्र वालों को नहीं बेचा जा सकता।