जिला अस्पताल में हर दिन कितने प्रसव हुए सीएमएचओ को देनी होगी जानकारी
सतना जिला अस्पताल में हर दिन कितने प्रसव हुए सीएमएचओ को देनी होगी जानकारी
डिजिटल डेस्क, सतना। जिला अस्पताल में मेटरनिटी विंग, जन्म-मृत्यु शाखा के साथ अन्य जगहों की लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन, आरएमओ के साथ अन्य प्रभारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने कहा कि अस्पताल की शिकायतों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें एक-एक कर सुधारने की जरूरत है। उन्होंने बताया मेटरनिटी विंग की आए दिन शिकायतें मिल रही हैं कि गर्भवतियां प्रसव के लिए आती हैं तो डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ तत्काल उन्हें अटेंड नहीं करता। बरामदे में गर्भवतियां दर्द से तड़पती लेटी रहती हैं। पैरामेडिकल स्टाफ भी गर्भवतियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करता। डॉ. एलके तिवारी ने जिम्मेदार अमले को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में हर दिन कितने प्रसव हो रहे हैं इसकी उन्हें रोजाना जानकारी चाहिए।
500 सर्टिफिकेट बने मगर बंटे नहीं
सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल के जन्म-मृत्यु शाखा की भी बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं। यहां लोगों को समय से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिए जाते। सीएमएचओ ने पड़ताल में पाया कि 500 से अधिक प्रमाण पत्र बने हैं, लेकिन इनको वितरित नहीं किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र बनेंगे दूसरी जगह और बंटेगे दूसरी जगह से। उन्होंने हर दिन बनने और बंटने वाले प्रमाण पत्रों की भी जानकारी उन्हें भेजने के निर्देश दिए।
जगह-जगह गंदगी
मेटरनिटी विंग के साथ अन्य वार्डों में गाइड लाइन के तहत साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुधारें। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि ओपीडी में समय से बैठें। व्यवस्थाएं ऐसी बनाएं कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सीएमएचओ ने सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।