भीषण सडक़ हादसे... चार दुर्घटनाओं में चार लोगों ने गंवाई जान

छिंदवाड़ा भीषण सडक़ हादसे... चार दुर्घटनाओं में चार लोगों ने गंवाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-01 11:55 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चार सडक़ हादसों में घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मोहखेड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दुपहिया वाहनों की टक्कर में घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परासिया के अम्बाड़ा में ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। देहात थाना क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। चौथा हादसा पांढुर्ना के वाडेगांव के समीप हुआ। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। चारों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार मृत- फोटो परासिया
अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवीय ने बताया कि गुरुवार शाम अम्बाड़ा से गुढ़ी मार्ग स्थित चर्च के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। गंभीर रुप से घायल बाइक सवार धाऊ अंबाड़ा निवासी 27 वर्षीय कमल पिता दुबेलाल सीलू को परासिया अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चौकी में खड़ा कराया है।
दुपहिया वाहनों की टक्कर, एक मृत, दो घायल-
सौंसर के मर्राम से ६८ वर्षीय कचरू पिता लुंगसू धुर्वे, शंकर कुमरे और राजकुमार उईके दुपहिया वाहन से देवगढ़ गए थे। गुरुवार सुबह यहां से लौटते वक्त मोहखेड़ मोड़ पर एक दुपहिया चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कचरू को गंभीर चोट आई थी। वहीं शंकर और राजकुमार मामूली घायल हुए थे। कचरू को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज  के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत-
देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि २६ जून को परासिया रोड पर बाइक सवार ने सोमाढाना निवासी ५५ वर्षीय गोविंद पिता सुखराम गुरगे को टक्कर मार दी थी। हादसे में गोविंद और बाइक चालक दोनों को चोट आई थी। इलाज के दौरान बुधवार को गोविंद की मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल युवक की मौत-
पांढुर्ना के वाड़ेगांव और हरदोली के बीच बीते दिन १९ वर्षीय उज्जवल पिता प्रकाश परतेती को तेज रफ्तार बाइक चालक नागेश्वर सरयाम ने टक्कर मार दी थी। प्राथमिक इलाज के बाद उज्जवल को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में इलाज के दौरान उज्जवल की मौत हो गई। पुलिस ने नागेश्वर के खिलाफ २७९, ३३७, ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News