हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने किया चाइल्ड न्यायालय भवन का लोकार्पण

शहडोल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने किया चाइल्ड न्यायालय भवन का लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-13 09:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में रविवार को उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति विशाल धगट के मुख्य आतिथ्य में मेडिसिन एवं चाइल्ड न्यायालय भवन का लोकार्पण हुआ। न्यायमूर्ति का व्यवहार न्यायालय में पदार्पण होते ही अधिवक्ताओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात पूजन के बाद भवन का फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया गया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा एवं संगीत की देवी सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। न्यायमूर्ति विशाल धगट, श्रीमती धगट, जिला एवं सत्र प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष आलोक राय मंचासीन रहे। विशेष न्यायाधीश बीएल प्रजापति, न्यायाधीश शोभना एवं न्यायाधीश गणों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सत्येंद्र शुक्ला, विश्वेश्वर पटेल, रविकांत चौरसिया, रावेद्र तिवारी, ओमकार गुप्ता, मोहम्मद हारुन अंसारी, मनोज द्विवेदी, इकबाल अहमद, नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्र सहित अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News