हाईकोर्ट ने पुणे मनपा से पूछा- IPL मैच के लिए MCA मनपा से लेगी अतिरिक्त पानी?

हाईकोर्ट ने पुणे मनपा से पूछा- IPL मैच के लिए MCA मनपा से लेगी अतिरिक्त पानी?

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-13 16:44 GMT
हाईकोर्ट ने पुणे मनपा से पूछा- IPL मैच के लिए MCA मनपा से लेगी अतिरिक्त पानी?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र किक्रेट एसोसिएशन (MCA) से जानना चाहा है कि क्या वह चेन्नई से पुणे शिफ्ट हुए क्रिकेट मैच के दौरान पिच व मैदान के रखरखाव के लिए पुणे महानगर पालिका से अतिरिक्त पानी लेगा। MCA के पुणे स्थित स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग (CSK) टीम के 6 मैचों का आयोजन किया जाएगा।

तमिलनाडु में कावेरी जल बटवारे के विवाद के चलते CSK के मैच चेन्नई से पुणे में शिफ्ट किए गए हैं। न्यायमूर्ति अभय ओक व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ ने इस बात को जानने के बाद MCA को इस मामले पर 18 अप्रैल को जवाब देने का निर्देश दिया। IPL को पानी आपूर्ति के मुद्दे को लेकर लोकसत्ता मुवमेंट नामक गैर सरकारी संस्था ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि महाराष्ट्र में IPL के 11 मैच होने हैं। अब यहां और 6 मैच शिफ्ट हो गए हैं। जहां तक बात पुणे की है तो यहां के शहर व ग्रामीण इलाके में रहनेवाले लोग पहले से ही पानी की किल्लत से परेशान हैं। इस दलील को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने पुणे के स्टेडियम का रखरखाव करने वाले MCA से पूछा की वर्तमान जलापूर्ति के अलावा क्या वह पुणे महानगरपालिका से अतिरिक्त पानी लेगा? खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

 

Similar News