डकैत बबुली कोल गिरोह का मददगार गिरफ्तार

सतना डकैत बबुली कोल गिरोह का मददगार गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 12:07 GMT
डकैत बबुली कोल गिरोह का मददगार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। धारकुंडी पुलिस ने डकैत बबुली कोल गिरोह के मददगार को चार साल की तलाश के बाद अंतत: गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि हरसेड़ निवासी रवि कोल पुत्र नंदा कोल 24 वर्ष, ने तराई के सबसे बडे इनामी गैंग लीडर बबुली कोल और उसके राइट हैंड लवलेश कोल समेत गिरोह के सदस्यों को कई बार खाना-पानी समेत दैनिक जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई थी, जिस पर मझगवां थाने में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 212, 216, आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 और 11/13 एडी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें वह लंबे समय से फरार था।
किसान के अपहरण में था शामिल ---
आरोपी रवि कोल ने वर्ष 2019 में ही हरसेड़ गांव से किसान अवधेश नारायण द्विवेदी के अपहरण में भी साथ दिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से 2 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। कई बार आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर खाली हाथ लौटने के बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया, तब जाकर 9 जून की सुबह पुख्ता सूचना मिली कि स्थायी वारंटी अपने गांव आया है, जिस पर पुलिस ने गांव से लगे जंगल में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को मझगवां थाने के सुपुर्द किया गया, जहां से न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में धारकुंडी थाना प्रभारी के साथ मझगवां थाने की एसआई नेहा ठाकुर, एएसआई एसबी वर्मा, प्रधान आरक्षक कुलदीप, आरक्षक अमित मिश्रा और अमित यादव ने अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि सितंबर 2019 में इनामी डकैत बबुली कोल और लवलेश को पुलिस ने लेदरी के जंगल में मार गिराया था।

Tags:    

Similar News