24 बाल हृदय रोगियों की स्वास्थ्य विभाग कराएगा सर्जरी
शिविर में आए थे 61 बच्चे 24 बाल हृदय रोगियों की स्वास्थ्य विभाग कराएगा सर्जरी
डिजिटल डेस्क सतना। जिले भर में शून्य से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के हृदयरोगी बच्चों के लिए बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिला अस्पताल के आईपीपी-6 में नि:शुल्क स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि शिविर में कुल 61 बच्चे आए। इनमें से 59 सतना के अलावा 2 बाल हृदयरोगी पन्ना जिले से भी आए। आरबीएसके जिला समन्वयक मीना द्विवेदी ने बताया कि कैंप में संचालनालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से अनुबंधित नारायणा हृदयालय मुंबई हॉस्पिटल से आई विशेषज्ञों की टीम ने बच्चों की स्क्रीनिंग की। परीक्षण के दौरान 24 बाल हृदयरोगी सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। अब स्वास्थ्य विभाग इन बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराएगा।
इनका रहा सहयोग
बाल हृदयरोगियों के लिए लगाए गए कैम्प में डॉ. विजय आरख, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. चरण सिंह, डीपीएम डॉ. निर्मला पांडेय, एपीएम सुधेश शुक्ला, डॉ. देववृत दीक्षित, डॉ. पूजा शुक्ला, डॉ. यादवेंद्र सिंह, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. हरिओम पांडेय और डॉ. पुष्पा प्रजापति के साथ राखी पांडेय का सहयोग रहा।
किस ब्लॉक के कितने बच्चे
सतना अर्बन 13
मैहर 5
मझगवां 8
अमरपाटन 5
रामपुर बाघेलान 6
देवराजनगर 2
कोठी 8
उचेहरा 3
नागौद 3