2020 में हज जाने वालों के लिए मोहम्मद अली सराय में हज ऑनलाइन फार्म केंद्र उद्घाटित
2020 में हज जाने वालों के लिए मोहम्मद अली सराय में हज ऑनलाइन फार्म केंद्र उद्घाटित
डिजिटल डेस्क,नागपुर। सेंट्रल तंजीम कमेटी की ओर से मोमिनपुरा स्थित मोहम्मद अली सराय में वर्ष 2020 में जाने वाले हज यात्रियों के लिए सीटीसी हज सूचना केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सीटीसी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल कदीर, उपाध्यक्ष शाहिद नसीम खान, सचिव हाजी मो. कलाम, सदस्य हाजी इकबाल बेरा, अब्दुल अजीज खान प्रमुखता से उपस्थित थे। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की नियमावली के अनुसार नि:शुल्क हज फार्म ऑनलाइन भरने की व्यवस्था की गई है। केंद्र में फार्म भरने और हज यात्रा संबंधी सभी जानकारी दी जा रही है। फार्म भरने की अंतिम तारीख इस वर्ष 10 नवंबर को शाम 6 बजे तक है। फार्म भरने के लिए पासपोर्ट, बैंक पासबुक, कैंसल चेक, ब्लड ग्रुप, फोटो आवश्यक है। हज संबंधी जानकारी के लिए हज सूचना केंद्र मो. अली सराय, मोमिनपुरा से संपर्क किया जा सकता है। केंद्र के संचालन में हाजी नियाज अहमद, अब्दुल मतीन, हाजी गुलाम मुस्तफा, आफी खान, मौलाना महेबूब खान का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
जाफर नगर में भी खुला केंद्र
वर्ष 2020 में हज पर जाने के इच्छुकों को हज का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए जाफरनगर, अहबाब कालोनी में भी केंद्र खोला गया है। बुधवार को ऑनलाइन फार्म भरने के केंद्र का उद्घाटन महाराष्ट्र हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दकी ने किया। इस अवसर पर हाजी तैयब रिजवी, हाजी अब्दुल रहीम, आरिफ शेख, इमरान कादरी, समीर पटेल, मोहम्मद रजा, शेहनाज बाजी, हाजी इशाक भाई, हाजी मतीन रहमान, सैयद अश्फाक अली, ग्यासुद्दीन अशर्फी, अख्तर अलाम अशर्फी, फैयाज अहमद आदि उपस्थित थे।
साप्ताहिक ध्यान शिविर 23 से
विमुक्ति ध्यान केंद्र, इंदिरा गांधीनगर की ओर से 23 अक्टूबर से पहला साप्ताहिक ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र द्वारा आयोजित ध्यान सप्ताह में मेडिटेशन सिखाया जाएगा। सक्रिय ध्यान, हास्य ध्यान, नादब्रह्म, कुंडलनी, विपस्यना आदि ध्यान विधियों पर मार्गदर्शन होगा। साथ ही ओशो के आडियो प्रवचनों का भी आयोजन किया जाएगा। साप्ताहिक शिविर सप्ताह प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है। संचालक मनोज बंसोड ने ध्यान सप्ताह का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही एक चादर लाने तथा शुभ्र व ढीले वस्त्र पहनकर आने का सुझाव दिया है शिविर में पंजीयन के लिए संचालक मनोज बंसोड तथा आचार्य संदेश भालेकर से संपर्क किया जा सकता है।