पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 5.50 लाख आवासों में हुआ गृह प्रवेश
पवई पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 5.50 लाख आवासों में हुआ गृह प्रवेश
डिजिटल डेस्क, पवई । मंगलवार को मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5.50 लाख आवासों का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया। इसके साथ ही वर्ष 2024 तक प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर व्यक्ति को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इसी के तहत पवई जनपद अंतर्गत ग्राम बडखेरा में गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत हितग्राही इमरत सिंह, कल्याण सिंह सहित 25 लोगों का गृह प्रवेश एसडीएम कुशल सिंह गौतम एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कान्हू राजा के मुख्य आतिथ्य में कराया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधन भी दिखाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सतपाल सिंह, सरपंच मिजाजी अहिरवार, सचिव सतीश मिश्रा, राजेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, किशोर सिंह, विजय सिंह, अशोक मिश्रा, समिति प्रबंधक राम प्रताप मिश्रा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।