आरटीओ में ग्रीन टैक्स, नए रजिस्ट्रेशन के अलावा सभी कार्य ऑनलाइन
आरटीओ में ग्रीन टैक्स, नए रजिस्ट्रेशन के अलावा सभी कार्य ऑनलाइन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। काेरोना वायरस के कारण प्रादेशिक परिवहन विभाग ने अपने कार्यालयीन कार्य में बदलाव किए हैं। इसमें लर्निंग लाइसेंस के अप्वाइंटमेंट को 31 मार्च तक 10 प्रतिशत तक कम कर दिए गए हैं। अन्य कागजी कामों के लिए भी प्रादेशिक परिहवन अधिकारी ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
लाइसेंस विभाग
लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदक अप्वाइंटमेंट लेने आवेदन देते हैं। रोजाना दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट में 31 मार्च तक 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। जिन्हें पहले से अप्वाइंटमेंट दिए गए हैं, उन्हें रद्द कर अगले माह में री-शेड्यूल किया जाएगा। परमानेंट लाइसेंस के लिए दिए गए अप्वाइंटमेंट पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय में केवल लाइसेंस नूतनीकरण और अन्य लाइसेंस संबंधी दस्तावेज ऑनलाइन भेजे जाएंगे। कार्यालय में फिजिकली दस्तावेज 1 अप्रैल से स्वीकार किए जाएंगे।
कोरोना वायरस के आगे बेबस होती दुनिया, इस तरह घर बैठे बनाए सैनिटाइजर
एनओसी और अन्य कार्य नहीं होंगे
31 मार्च तक कार्यालय में पंजीयन, योग्यता प्रमाणपत्र और नवीनीकरण के कार्य किए जाएंगे। 31 मार्च तक परिवहन विभाग में वाहन ट्रांसफर, लोन, एनओसी प्रमाणपत्र, वाहन दुय्यम पंजीयन प्रमाणपत्र व इससे संबंधित कागजों को नहीं लिया जाएगा। नए पंजीयन संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे। साथ ही ग्रीन टैक्स और टैक्स भरने का कार्य किया जाएगा।
कोरोनावायरस से संक्रमित फेफड़े की पहली 3D तस्वीर आई सामने, देखते ही सहमी दुनिया
ग्रामीण आरटीओ ने भी किया आह्वान
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ग्रामीण बजरंग खरमाटे ने आह्वान किया है कि लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस परीक्षा के लिए केवल उम्मीदवार ही कार्यालय आएं। अपने साथ अन्य किसी व्यक्ति को लाने की आवश्यकता नहीं है। वाहन रजिस्ट्रेशन और योग्यता प्रमाण पत्र के नूतनीकरण के लिए वाहन धारक या चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बिना कारण कार्यालय में प्रवेश न करें। कार्य के संबंध में कोई परेशानी होने पर mh40@mahatranscom.in पर और फोन नंबर (0712) 2630647 पर संपर्क कर सकते हैं।