धान उत्पादकों को प्रति क्विंटल पांच सौ का अनुदान

धान उत्पादकों को प्रति क्विंटल पांच सौ का अनुदान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-10 12:58 GMT
धान उत्पादकों को प्रति क्विंटल पांच सौ का अनुदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के धान उत्पादक किसानों को सरकार प्रति क्विंटल पांच सौ रुपयों का अनुदान देगी। सरकार के मुताबिक धान उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे भंडारा जिले के धान उत्पादक किसानों को 12 दिसंबर को बीमें की रकम दें। केंद्र सरकार ने साल 2019-20 मौसम के लिए धान उत्पादक किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित कर दिया है। लेकिन धान उत्पादक किसानों की लागत बढ़ गई है। इसलिए किसानों को राहत देना जरूरी है। इसीलिए राज्य के धान उत्पादक किसानों को पचास क्विंटल तक धान के लिए प्रति क्विंटल पांच सौ रुपए का प्रोत्साहन अनुदान देने का प्रस्ताव किया गया था जिसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है। सरकार के फैसले से राज्य के धान उत्पादक किसानों को 2019-20 के विपणन के मौसम में बड़ी राहत मिली है।

12 दिसंबर को भंडारा के किसानों को बीमे की रकम: पटोले

भंडारा जिले के किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा की रकम 12 दिसंबर को लाखांदूर में आयोजित किसानों की रैली में देने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने बीमा कंपनियों के दिए हैं। मंगलवार को विधानभवन में पटोले ने भंडारा जिले के किसानों को फसल बीमा की रकम देने से जुड़ी एक बैठक के दौरान यह बात कही। भंडारा जिले के 1 लाख 61 हजार 343 किसानों ने फसल बीमा कराया है। उन्होंने किश्त के रुप में 5 करोड़ 43 लाख रुपए जमा किए हैं। किसानों को नुकसान भरपाई के रुप में 67 करोड़ 86 लाख रुपए दिए जाने हैं। बीमा कंपनी के प्रतिनिधी ने बताया कि किसानों को प्रति हेक्टेयर 9 हजार 62 रुपए दिए जाएंगे। पटोले ने कहा कि किसानों के बचत खाते में ऑनलाइन रकम जमा कराई जाए और साथ ही कुछ किसानों को रैली में मदद दी जाए जिससे उनके मन में किसी तरह की आशंका न रहे। 

Tags:    

Similar News