सोयाबीन किसानों को मिलेगा अनुदान, सरकार ने दिए 108 करोड़ 64 लाख

सोयाबीन किसानों को मिलेगा अनुदान, सरकार ने दिए 108 करोड़ 64 लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-26 13:41 GMT
सोयाबीन किसानों को मिलेगा अनुदान, सरकार ने दिए 108 करोड़ 64 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सोयाबीन उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपए का अनुदान मिलेगा। सरकार ने सोयाबीन बेचने वाले किसानों के लिए आकस्मिक निधि से 108 करोड़ 64 लाख 29 हजार रुपए उपलब्ध कराई है। राज्य के कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में अक्टूबर 2016 से दिसंबर 2016 के बीच सोयाबीन बेचने वाले किसानों को यह अनुदान मिलेगा। सोयाबीन बेचने वालों किसानों को अधिकतम 25 क्विंटल तक के लिए अनुदान मिल सकेगा। 

अनुदान वितरित कर सौंपी जाएगी रिपोर्ट 

गुरुवार को प्रदेश सरकार के सहकारिता व विपणन विभाग की तरफ से इससे संबंधित शासनादेश जारी किया गया। शासनादेश के अनुसार पात्र लाभार्थी किसानों को अनुदान वितरित करने के लिए पुणे के विपणन निदेशक को प्राधिकृत किया है। सरकार ने लाभार्थी किसानों को किसी भी परिस्थिति में 31 अक्टूबर से पहले अनुदान वितरित करके रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 

आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट

खरीफ फसल सत्र 2016-17 में फसलों की ज्यादा बुवाई और अच्छे मानसून के कारण सोयाबीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर हुआ था। परिणाम स्वरूप सोयाबीन की बाजार में आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आ गई थी। इसलिए राज्य सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।

Similar News