सरकार की चेतावनी : इलाज से इंकार करने वाले निजी डाक्टरों-अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

सरकार की चेतावनी : इलाज से इंकार करने वाले निजी डाक्टरों-अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-25 15:16 GMT
सरकार की चेतावनी : इलाज से इंकार करने वाले निजी डाक्टरों-अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेंद्र पाटील-यड्रावकर ने मरीजों के इलाज के लिए इंकार करने वाले निजी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को पाटील-यड्रावकर ने कहा कि निजी डॉक्टर के ओपीडी अथवा अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सेवा नहीं देने वाले संबंधित अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने चेताया 

सरकारी स्वास्थ्य तंत्र हर संभव संकट के सामने आ रहा है। निजी क्षेत्र के कई डॉक्टर और अस्पताल भी सरकार को मदद कर रहे हैं। लेकिन कुछ डॉक्टर और निजी अस्पताल अपने ओपीडी में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए टालमटोल कर रहे हैं। राज्य सरकार को इसकी शिकायत मिली है। ऐसे डॉक्टरों और अस्पतालों को सभी प्रकार के मरीजों को सेवाएं देनी चाहिए। पाटील-यड्रावकर ने कहा कि अगर किसी को कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो वह अपने इलाके के सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर सकता है। 
 

Tags:    

Similar News