7 अगस्त से सरकारी अधिकारी कर सकते हैं हड़ताल 

 7 अगस्त से सरकारी अधिकारी कर सकते हैं हड़ताल 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-28 15:41 GMT
 7 अगस्त से सरकारी अधिकारी कर सकते हैं हड़ताल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सातवें वेतन आयोग को लागू करने समेत दूसरी प्रलंबित मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। महासंघ ने 7, 8 और 9 अगस्त के दौरान हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। गुरुवार को महासंघ ने आरोप लगाया कि सरकार, अधिकारी और कर्मचारियों की अहम मांगों पर फैसला लेने में विलंब कर रही है।

महासंघ के प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वीकार किया है कि 1 जनवरी 2016 से केंद्र सरकार के अनुसार राज्य में सातवें वेतन आयोग लागू किया जाएगा, लेकिन सरकार इस फैसले को लागू नहीं कर रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार के अनुसार कामकाज के लिए पांच दिन का सप्ताह, महिला कर्मचारियों के लिए दो साल का प्रसूति अवकाश देने, अधिकारियों के बच्चों को अनुकंपा के आधार पर सेवा और सुविधा देने , प्रशासन के 1 लाख 80 हजार रिक्त पद निश्चित अवधि में भरने की मांग महासंघ ने की है।

महासंघ ने कहा कि राज्य के अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार जब तक वेतन नहीं मिलता है तब तक प्रदेश के आईएएस अफसरों को सातवें वेतन का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।
 

Similar News