चोरी के बाद आपस में बाँट लिए थे सोने-चाँदी के जेवर

गोराबाजार पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक अन्य आरोपी की भी शुरू की तलाश चोरी के बाद आपस में बाँट लिए थे सोने-चाँदी के जेवर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-23 18:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने ऐसे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सोने-चाँदी के जेवर एवं नकदी आपस में बाँट ली थी। एक पत्रकारवार्ता में टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि बीते 3 फरवरी की रात मौर्य फार्म कजरवारा निवासी 29 वर्षीय जिनी मौर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका आरोप था कि वे अपनी माँ गीता मौर्य के साथ 31 जनवरी की रात घर में ताला लगाकर इंदौर गई हुईं थीं। वापस आने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने ताला तोड़कर 1 सोने का हार, 1 रानी हार, सफेद मोती, 1 डायमंड सेट, 1 जोड़ी कंगन के अलावा अन्य जेवर एवं नकद 1 लाख रुपए सहित सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश पर जाँच शुरू की गई। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खँगालने पर हनुमानताल निवासी सुर्रू उर्फ सुरेश चौधरी, फकीरचंद का अखाड़ा निवासी प्रदीप कोरी एवं कोरी मोहल्ला हनुमानताल निवासी करन उर्फ कौशल अहिरवार को अभिरक्षा में लिया गया। तब उन्होंने 2 फरवरी की रात उक्त चोरी को कार क्रमांक एमपी 20 सीई 6997 में प्रदीप कोरी एवं करन उर्फ कौशल अहिरवार के साथ अंजाम देने और जेवरों को आपस में बाँट लेने संबंधी जानकारी दी। इस पर पुलिस ने उक्त जेवरों को जब्त कर आरोपियों को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर हीरालाल चौधरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी सुरेश चौधरी अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और उस पर नकबजनी, मारपीट, जुआ एवं आम्र्स एक्ट सहित 13 मामले पूर्व से दर्ज हैं। 

Tags:    

Similar News