3 हजार घंटे से अधिक उड़ान वाले गो एयर विमानों की होगी जांच, इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ान हुई डायवर्ट

3 हजार घंटे से अधिक उड़ान वाले गो एयर विमानों की होगी जांच, इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ान हुई डायवर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-25 15:01 GMT
3 हजार घंटे से अधिक उड़ान वाले गो एयर विमानों की होगी जांच, इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ान हुई डायवर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डीजीसीए ने गो एयर विमान के 3 हजार से अधिक घंटे तक उड़ान भरचुके विमानों इंजन की जांच करने का निर्णय लिया है। रविवार को गो एयर के चंडीगढ़ से मुंबई जा रहे विमान को वापस लौटाना पड़ा था, फिर सोमवार को गुवाहाटी से कोलकाता जा रहे विमान में खराबी आ गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। मामले के चलते विमानों की कमी के कारण मंगलवार को दिल्ली-नागपुर का विमान रद्द कर दिया गया। डीजीसीए के अनुसार गो एयर के उन विमानों का निरीक्षण किया जाएगा, जिनको 3 हजार घंटे से अधिक समय तक उपयोग में लाया जा चुका है। निरीक्षण के बाद तय करेंगे कि इस मामले में क्या कार्रवाई करनी है। उधर विमानों की खराबी का असर विमान कंपनी पर दिखाई देने लगा है, मामले को लेकर गो एयर ने लगातार विमानों को रद्द किया। इससे पहले इंडिगो के ए 320 नियो परिवार के विमानों में घटनाएं सामने आ रही थीं, जिस पर डीजीसीए जांच के आदेश दे चुका है। वहीं मामले को लेकर जनवरी में निर्णय होगा कि विमानों को उड़ानों को तत्काल रोकना है या फिर सुधार के साथ-साथ उनको बदलने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि विमानों के इंजनों को बदलने और सुधारने का काम लगातार चल रहा है।

यह है गो एयर के पास विमानों की स्थिति

गो एयर के बेड़े में 57 विमान हैं, जो घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरते हैं। गो एयर प्रतिदिन करीब 200 उड़ान भरता है, जिसमें मंगलवार को विमानों के साथ ही क्रू मेंबर की कमी के कारण करीब 19 विमानों को रद्द करना पड़ा। नागपुर से गो एयर की 7 उड़ानें हैं, जो दिल्ली, मुंबई, पुणे, बंगलुरु और अहमदाबाद के लिए रवाना होती हैं। मंगलवार सुबह 7.50 बजे आने वाले गो एयर का 616 विमान रद्द किया गया था।

Tags:    

Similar News